select language:

जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 10 सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री जी० क्राइस्ट किशोर की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

चुनाव का पर्व, देश का गर्व

buzz4ai

जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय ,पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा

आज जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में 10 सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री जी० क्राइस्ट किशोर की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 10 सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री जी० क्राइस्ट किशोर के द्वारा चुनाव से संबंधित विधानसभावार अब तक की गयी सभी तैयारियां का क्रमवार समीक्षा किया गया। उनके द्वारा P-2 डिस्पैच, मतदान दिवस से पूर्व की जाने वाले अंतिम तैयारी का भी जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली गयी। उनके द्वारा सभी पदाधिकारी को चुनाव के दौरान अपने योग्यता का शत- प्रतिशत प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया, उनके द्वारा सम्पूर्ण चुनाव संचालित करने के बारे में क्रमवार जानकारी भी दी। उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अंतिम कुछ घंटे से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पेयजल, दिव्यांग हेतु रैम्प की व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए

बैठक में चुनाव से पूर्व आखिरी 72 घंटे, आखिरी 48 घंटे, में किए जाने वाली तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। वायुमार्ग और रेलमार्ग से जाने वाले मतदान कर्मियों का मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचने का विशेष रूप से निगरानी रखने हेतु संबंधित सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया है, उसका समुचित प्रयोग करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आईटीडीए श्रीमती स्मृति कुमारी, अपर उपायुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बंधन लॉन्ग, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश ऐक्का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt