जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि होंगे डॉ. साहिल पाल, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम जिला, झारखंड, द्वारा शुभारंभ किया गया. जिसमें
कई जटिल एवं आधुनिक नेत्र शल्य चिकित्सा का लाइव प्रदर्शन किया गया जिसमें निम्नलिखित विशेषज्ञ डॉ. डी. के. सिंघल (जमशेदपुर) , डॉ. संजीव कुमार तिरिया (निदेशक संजीव नेत्रालय), डॉ. कुमार साकेत (जमशेदपुर), डॉ. रवि दौलत बरहाबिया (जमशेदपुर), डॉ. राजीव प्रियदर्शी (विट्रियो रेटिना सर्जन, संजीव नेत्रालय), डॉ. राहुल बाहेकर (विट्रियो रेटिना व मोतियाबिंद सर्जन, संजीवनी नेत्रालय, महाराष्ट्र), डॉ. सुबोध सिंह (विट्रियो रेटिना सर्जन, रांची) द्वारा कइ जटिल आँखों का ओपरेशन लाइव किया गया.
उक्त अवसर पर कार्यक्रम में नेत्र रोगों के उपचार, नवीनतम सर्जिकल तकनीकों और अनुसंधान पर देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रकाश डाला गया इनमें प्रमुख रूप से
डॉ. पार्था बिस्वास, अध्यक्ष (ऑल इंडिया ऑपथामोलोजिकल सोसाईटी) व निदेशक, त्रिनेत्रालय, कोलकाता, डॉ. रुपक कांति बिस्वास, वरिष्ठ परामर्शदाता, विट्रियो रेटिना, नेत्रालयम, कोलकाता, डॉ. अनिरुद्ध मैती, वरिष्ठ परामर्शदाता, विट्रियो रेटिना, ग्लोबल आई हॉस्पिटल, कोलकाता, डॉ. मनीष सिंह, वरिष्ठ परामर्शदाता, ग्लूकोमा, नेत्रालयम, कोलकाता, डॉ. कृष्णेंदु नंदी, विट्रियो रेटिना विशेषज्ञ, कोलकाता
डॉ. शाहिद आलम, निदेशक – अकादमिक एवं प्रमुख – ऑक्यूलोप्लास्टी, शंकरा नेत्रालय, कोलकाता, डॉ. भारती शर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता, कैटरैक्ट व कॉर्निया, प्रमुख – नेत्र विभाग, टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर, डॉ. मिहिर कुमार साहू, कॉर्निया विशेषज्ञ, एएमआरआई हॉस्पिटल, भुवनेश्वर, डॉ. सुबोध सिंह, विट्रियो रेटिना विशेषज्ञ, रांची, डॉ. राजीव प्रियदर्शी, विट्रियो रेटिना सर्जन, संजीव नेत्रालय, जमशेदपुर। इस भव्य समारोह में जमशेदपुर के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों की विशेष प्रस्तूती रही. ज्ञात रहे कि
समाज सेवा में अग्रणी भूमिका संजीव नेत्रालय, जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल में अपनी उत्कृष्ट विट्रियो रेटिना सेवाएं एवं समग्र नेत्र देखभाल के लिए जाना जाता है। संस्थान द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें आयुष्मान भारत योजना एवं राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मोतियाबिंद सर्जरी भी की जाती है।
डॉ. संजीव कुमार तिरिया, निदेशक – संजीव नेत्रालय ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को उन्नत, सुलभ और विश्वसनीय नेत्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। स्थापना दिवस जैसे आयोजन हमें सीखने, साझा करने और समाज के लिए और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं।” हम निरंतर चिकित्सा नवाचार और समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This