लायन कंचन साहू को सेकेंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनने पर लायंस क्लब भारत के अध्यक्ष भरत सिंह ने दी बधाई
जमशेदपुर, 13 अप्रैल: लायंस इंटरनेशनल जिला 322A के 59वें वार्षिक अधिवेशन के सफल समापन के बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी क्रम में लायंस क्लब भारत के अध्यक्ष श्री भरत सिंह ने लायन कंचन साहू को सेकेंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2nd VDG) पद पर विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
श्री भरत सिंह ने कहा, “लायन कंचन साहू का चुनाव संगठन में युवाशक्ति, निष्ठा और सेवा भावना की पहचान है। उनका अनुभव एवं समर्पण निश्चित रूप से लायंस इंटरनेशनल के सेवा कार्यों को नई दिशा देगा।” उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि लायन कंचन साहू अपने कार्यकाल में संगठन के मूल्यों को और सशक्त बनाएंगे।
ज्ञात हो कि अधिवेशन के दौरान हुए मतदान में लायन कंचन साहू को कुल 129 मत प्राप्त हुए, जिससे उन्होंने 2nd VDG पद पर सफलता प्राप्त की। इस दौरान श्री सिंह के साथ लायन सारिका सिंह, लायन अंजुला सिंह, लायन आयुष्मान सिंह, लायन सौरभ आनंद, लायन राजेश सिंह, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन संजीव मिश्रा, लायन करन गोराई, लायन युवराज सिंह, राहुल सिंह आदि लोग ने कंचन कुमार साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
