दुमका। जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में देर रात घर में सो रहे पति-पत्नी की चाकू और धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव रो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है। जहां मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने जानकारी दी कि तुम्हारे भाई के घर से चिल्लाने की आवाज आ रही है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा मोहन और उसकी पत्नी की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई है। पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है।