अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई गोलचक्कर पर जो डॉ भीमराव अम्बेडकर जी मूर्ति स्थापित किया गया है उसी प्रतिमा पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के लोगों ने माल्यार्पण किया और अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के लोगों ने अपने हाथों से फूल अर्पन किए सभी ने हाथ जोड़कर प्रार्थना किए और संविधान के रचयिता के जय भीम, जय भीम का नारा लगाए और उनके संविधान के विषय में बहुत सारी बातें कही अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साह गोंड ने जानकारी दी लोगों को गोंड समाज से उपस्थित हुए लोग , रामानंद प्रसाद,
मदन साह, उमेश साह, मुन्ना लाल, राकेश साह मनोज प्रसाद, हरकेश साह, रामेश्वर प्रसाद,
कृष्णा साह,हृदयानंद प्रसाद , कामेश्वर प्रसाद, मनोज प्रसाद,,मंजू देवी, शांति देवी, कंचन देवी, चंपा देवी,
सोहन साह सहित अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के और भी कई लोग शामिल हुए संविधान के रचयिता डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई और भी कई जगहों से जुलूस निकाले गए और उसी जगह पर समापन किया गया उसी जगह पर कई सिविल ठंडी पानी की सुविधा और भी कई तरह की सिविल लगाई गई थी काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे जिसमें टाटा स्टील के भी लोग और भी कई समाज के लोग शामिल हुए

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This