कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार के करते हुए ये कहा की बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान से गरीब शोषित वंचित वर्ग को मुख्य धारा मिलने में मदद मिली! कार्यक्रम में समाजसेवी राजकुमार पासवान ने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर किसी एक जाति का नेता कहना गलत है बाबा भीमराव अंबेडकर भारत ही नहीं पूरे विश्व के सर्वमान्य नेता है वही संतोष यादव ने नशा मुक्ति का संदेश दिया तथा युवा नेता राजभान सिंह सबों के लिए शिक्षा की बात कही सीताराम पासवान हर वर्ष इस का कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का संकल्प लेते हुए बाबा साहब के दिखाएं रास्ते पर चलने का संकल्प किया! कार्यक्रम में संजय सिंह, रामबालक पासवान, विजय यादव,विकास यादव, संतोष यादव, दिवाकर, राजबान,राजू पात्रों, गोविंद जोड़ा और अन्य लोगो की उपस्थिति रही!
