परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर संघ निकालेगी शोभा यात्रा

ब्राह्मण युवा शक्ति संघ की बैठक कैरेज क्लोनी कमलेश दुबे के आवास पर सम्पन्न हुई, बैठक की शुभआरम्भ करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य पंडित सुनील शर्मा ने बताया ब्राह्मण युवा शक्ति संघ लगातारा 2016 से शोभा यात्रा निकालते रही है हाँलांकी कोबीड काल के समय बिभिन्न मंदिर मे पूजा अर्चना कर या ऑनलाइम जूम ऐप के माध्यम से भी संघ ने परशुराम जन्मोत्सस्व को मनाया है, इस वर्ष भी संघ ने निर्णय लिया है की आगामी 29 अप्रैल को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा निकलेगी जो साकची शीतला माता मंदिर पर भगवान श्री परशुराम जी के 21फिट प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर आरती का आयोजन होगा और प्रसाद वितरण कर समापन किया जायेगा //

buzz4ai

बैठक मे जुगसलाई से आये पंडित ने इस पुनीत कार्य मे दायित्व लेते हुए 500 ब्राह्मणो के सांग शोभा यात्रा मे शामिल होने का संकल्प लिया है और धूम धाम से शोभा यात्रा निकले इसकी पूरी तैयारी हेतु जगह जगह बैठक करने और ब्राह्मण परिवार को एकत्रित करने का कार्य संघ को करना होगा जिसे सभी ने स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया/

बैठक को सम्बोधित करते हुए अप्पू तिवारी ने बताया की संघ द्वारा जल्द ही एक संयोजक मंडली का निर्माण कर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार कर सभी को एकजुट करने का प्रयास करेंगी साथ ही यह भी कहा की जो भी भगवान श्री परशुराम को मानने वाले या उन्हें समझने वाले है जिनकी आस्था उनके प्रति है उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा और पुरे सनातन धर्म को मानाने वाले लोगो से भी इस शोभा यात्रा मे शामिल होने के लिए आग्रह किया जायेगा !!
बैठक मे मुख्य रूप से महेन्द्र पांडेय, कमलेश दुबे, कैलाश शर्मा,अशोक शाश्वत, नितिन झा, अशोक उपाध्याय, निर्मल दीक्षित, संतोष जोशी अप्पू तिवारी, चंदन उपाध्याय, पवन उपाध्यय, ललन झा, अरुण शुक्ला, इत्यादि मौजूद रहे

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This