बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचार को नमन किए कोल्हान जमशेदपुर के समाजवादी:–शुभम सिन्हा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सपा

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचार को नमन किए कोल्हान जमशेदपुर के समाजवादी:–शुभम सिन्हा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सपा

buzz4ai

जमशेदपुर दिनांक 14/04/2025 को साकची ओल्ड कोर्ट गोलचक्कर पे शुभम सिन्हा के नेतृत में बाबा साहब को किया माला अर्पण ।
उनके विचारों पे रोशनी डालते हुए शुभम सिन्हा ने बोले कि बाबा साहब ने कुल 32 डिग्रीयां लिए एवं 9 भाषा के ज्ञानी बने, उनकी कलम ने सदेव दबे, कुचले और वंचित वर्ग को समानता देने का काम किया हैं ।
संविधान सभा प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे एवं पूरे भारत के लिए सर्व शिक्षा,समानता के उद्देश्य लेके विश्व में क्रांति लाए, भारत की प्रभुता को एक नया दिशा दिये, संविधान निर्माता के रूप में परिणत हो 251 पेज वाली अमृत रूपी एक किताब लिखी जिसका 448 अनुच्छेद,22 भाग एवं 12 अनुसूचियाँ हैं,जो कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी संविधान बनी हैं।
इस कार्यक्रम में मुख तोर पे प्रदेश महिला सभा अध्यक्ष तानिया बासु, शुभम सिन्हा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता युवजन सपा, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अजीत यादव,कमल शर्मा, बिल्किस खातून,श्वेता शर्मा,राकेश शर्मा, सतीश सिन्हा,मनोज प्रसाद, आकाश लाल, सूरज अग्रवाल, श्याम लाल दस, सोमनाथ बसु, गिरिजेश सिंह, सुमन चंद्रवंशी एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This