select language:

जमशेदपुर लोक सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।

जमशेदपुर लोक सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। 25 मई को होने वाले मतदान से पहले जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज को ब्रज ग्रह बनाया गया है।कोऑपरेटिव कॉलेज से पूर्वी विधानसभा, पश्चिम विधानसभा और जुगसलाई विधानसभा के ई वी एम की डिस्पैचिंग की जाएगी। जबकि एलबीएसएम कॉलेज से पोटका विधानसभा, घाटशिला विधानसभा, और बहरागोड़ा विधानसभा की ईवीएम मशीन की डिस्पैचिंग की जाएगी ।आज जमशेदपुर के उपयुक्त अनन्य मित्तल ने पूरी टीम के साथ कोऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण किया। वहीं उपयुक्त ने कहा। कल एलबीएसएम कॉलेज में ईवीएम रखी जाएगी। जबकि कोऑपरेटिव कॉलेज में आज से ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।वही उपायुक्त ने सभी सुरक्षा को देखते हुऐ कॉलेज का जायाजा लिया। साथी स्ट्रांग रूम जो है वह प्रॉपर बना है या नहीं उसका भी हम लोगों ने देखा साथ ही स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे कैमरा लगे हैं।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt