select language:

बोकारो में महिला उपायुक्त के पदभार संभालते ही बदली उत्पाद विभाग की चाल

बोकारो : बोकारो जिला पहली महिला उपायुक्त ने पदभार संभाल कर बोकारो के सिस्टम को ही बदल डाला. कल तक कछुए की चाल में चलने वाला विभाग आज तेज गति से छापामारी कर अवैध शराब कब भंडाफोड़ करने में जुड़ गई. अवैध शराब पर लगातार हो रही छापेमारी से जहां शराब निर्माता की हेकड़ी निकलने लगी है. वहीं, विभाग का सुस्त रवैया आक्रामक हक चला है. उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश की बाद बोकारो उत्पादन विभाग लगातार महुआ से लेकर अंग्रेजी शराब का उद्भेदन करने में सफल हो रही है. जबकि इसके पहले ऐसे अवैध शराब कारोबारी का धंधा लगातार फल-फूल रहा था. इसी क्रम में बोकारो जिला उत्पाद विभाग ने गुरुवार को बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडोरी गांव में चल रहे अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री में छापामारी कर उद्भेदन किया.

buzz4ai

इस दौरान भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब सहित एक अल्टो कार भी जब्त किया गया. छापामारी के क्रम में अभियुक्त राजा बाबू एवं विष्णु देव साव दोनों कुंडोरी ग्राम निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर, कृष्णा प्रजापति अवर निरीक्षक उत्पाद चन्द्रपुरा सुश्री दीपिका कुमारी शामिल थे.

ये सामग्री हुआ जब्त

विदेशी शराब 44 पेटी (396लीटर) विभिन्न ब्रांड, सुषव -350 लीटर (10 गैलन में), ⁠तैयार रंगीन शराब स्टील के टैंक में- 600 लीटर, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के लेबल एवं ढक्कन, ⁠मारुति सुजुकी ऑल्टो पंजीयन संख्या JH 09D 3241 बरामद किया गया.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

मंगलवार
अप्रैल
भारत
+25°C
ख़ुला आसमान
दबाव: 758 मिमी एचजी
नमी: 88 %
हवा: दक्षिण-पूर्व, 4.6 m/s
प्रातः
+28°C
दिन
+37°C
शाम
+29°C
रात
+24°C

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt