जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, सिनर्जी अस्पताल में भर्ती

देहरादून: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की शुक्रवार को हाथरस में राम कथा के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

buzz4ai

शुक्रवार को हाथरस में जब वो राम कथा कर रहे थे, तब अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। इसमें पता चला कि उन्हें निमोनिया के कारण सीने में थोड़ा संक्रमण हुआ है, लेकिन वो खतरे से बाहर है और उनकी तबीयत अभी ठीक है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को कथा को विश्राम दिया जाना था। इसी बीच उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उनके शिष्य दोपहर में उन्हें आगरा ले आए और पहले उन्हें आगरा के पुष्पांजलि हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया।

हाॅस्पिटल के मेडिकल आफिसर डाॅ. राकेश शर्मा ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें यहां लाया गया था। डाॅ. नवनीत शर्मा उनका उपचार कर रहे थे। बाद में रात नौ बजे उन्हें हवाई मार्ग से देहरादून ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में उन्हें सीने में संक्रमण होने का पता चला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर उनका हाल जाना।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt