डूंगरपुर। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय डूंगरपुर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 29 से 31 जनवरी तक डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर शहीद भगत सिंह सामुदायिक भवन, डूंगरपुर में केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं एवं ’’विकसित भारत, संकल्पित भारत’’ विषय पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने प्रदर्शनी के आयोजन के लिए जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों को केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय से समन्वय स्थापित करने, आवश्यक भागीदारी सुनिश्चित करने, विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाने तथा प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।