मशहूर सिंगर की कार पलटी, सोशल मीडिया में पोस्ट किया वीडियो

नई दिल्ली। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. खबरें आ रही हैं कि मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर सिप्पी गिल का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है. सिंगर कनाडा में थे जब ये हादसा हुआ. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में उनकी गाड़ी ‘रूबिकॉन’ पलट गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिप्पी ने यह वीडियो खुद शेयर किया है. सिप्पी ने कहा- हम सभी नेचर का मजा लूटने के लिए अपने दोस्तों के साथ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा गए थे. इसी बीच मेरे दोस्तों ने मेरे साथ रूम में रुकने का फैसला लिया.

buzz4ai

“मैं अकेले ही ऑफ-रोडिंग करने इस बीच निकल पड़ा. जब रूबिकॉन कार से जा रहा था तो गाड़ी पलट गई. मुझे मामूली चोटें आई हैं. पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. वहां से गुजर रहे एक अंग्रेज ने मेरी मदद की और गाड़ी निकालने में मदद की. इस दुर्घटना के बारे में अंग्रेज ने कहा कि इस रोड पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. अच्छी बात ये है कि सिप्पी को चोटें कम लगी हैं. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाड़ी बुरी तरह से पलटी हुई है. कहना गलत नहीं होगा कि सिंगर की जान बाल-बाल बची है. पर सिंगर के चेहरे पर स्माइल है. ऐसे में कुछ लोग इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. देख सकते हैं कि गाड़ी ऊपर की ओर से डैमेज भी हो गई है. बता दें कि सिप्पी गिल अपने पंजाबी सॉन्ग के लिए जाने जाते हैं. यह इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं. इनका सॉन्ग ‘सोलमेट’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसके अलावा साल 2017 में रिलीज हुआ सॉन्ग ‘बेकदरा’ को अबतक 180 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सिप्पी का ये अबतक का बेस्ट सॉन्ग रहा है जो ऑडियन्स के बीच इतना सुना गया.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt