मुंबई : मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली एक से बढ़कर एक फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल भंसाली ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। इसमें बॉलीवुड के तीन दिग्गज सितारे आलिया भट्ट, उनके पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे। भंसाली प्रोडक्शन की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें तीनों स्टार के सिग्नेचर भी हैं। मूवी की रिलीज डेट और नाम भी फाइनल कर दिया गया है।
‘लव एंड वॉर’ टाइटल वाली यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी। इसको लेकर भंसाली लंबे समय से प्लानिंग भी कर रहे थे, लेकिन तब कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई थी। ये फिल्म नवंबर 2024 तक फ्लोर पर आ जाएगी, जबकि साल 2025 की क्रिसमस पर सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। बता दें कि भंसाली पिछले कई दिनों से ‘इंशाल्लाह’ और ‘बैजू बावरा’ फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इनके बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। भंसाली बीते कुछ समय से अपनी वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ पर काम कर रहे हैं।
इसमें कई दिग्गज एक्ट्रेस एक साथ दिखेंगी। बता दें कि भंसाली की पिछली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थी, जिसमें आलिया लीड रोल में थीं और फिल्म काफी सफल रही। इसके लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके साथ ही आलिया और रणबीर अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे। रणबीर ने भंसाली की ‘सांवरिया’ से ही डेब्यू किया था।