वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. वहीं अपने पहले मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने पर संशय है. जानकारी के मुताबिक शुभमन गिल को डेंगू हुआ है. पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज गिल को कथित तौर पर तेज बुखार है और शुक्रवार को उनका डेंगू का टेस्ट होगा जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.
अगर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो इससे भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसे में उनकी जगह पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है और रोहित शर्मा के साथ ऑपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर न्यूज एजेंसी को बताया कि, ‘‘चेन्नई आने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है. उसके कुछ टेस्ट हुए हैं और शुक्रवार को और भी टेस्ट होंगे और फिर पहले मैच में उनके खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा.’’ डेंगू से उबरने में मरीज को सामान्य तौर पर सात से 10 दिन का समय लगता है. सूत्र ने कहा, ‘‘जल्बाजी नहीं करें. अगर यह सामान्य वायरल बुखार हुआ तो वह एंटीबायोटिक लेकर भी खेल सकता है लेकिन यह पूरी तरह से डॉक्टरों की टीम का फैसला होगा.”
शुभमन गिल ने हाल ही में शानदार फॉर्म का दिखाते हुए दूसरे नंबर की रैंक हासिल की है. फिलहाल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है. उन्होंने 35 इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 1917 रन बनाए हैं वहीं उनका स्ट्राइक रेट 102.84 का है. शुभमन ने वनडे क्रिकेट में 6 शतक और 1 अर्ध शतक जड़े हैं. भारत के लिए शुभमन का न खेलना काफी बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. 14 तारीख को पाकिस्तान के साथ भी भारत का मुकाबला होना है.