CRPF जवान को आया हार्ट अटैक, मौत

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के नरेली में पदस्थ 230 सीआरपीएफ बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल की हार्टअटैक से मौत हो गई। वे मूलत: रांची झारखंड में रहने वाले थे। आज सुबह मेकाज में पीएम के बाद रांची से आई हेलीकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को भेजा गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए मेकाज चौकी ने बताया कि मूलत: रांची झारखंड में रहने वाले बाबूलाल रजक पिता रामू रजक (51 वर्ष) विगत कई वर्षों से दंतेवाड़ा जिले के नरेली कैंप में सीआरपीएफ 230 में हेड कांस्टेबल के पद में पदस्थ थे।

buzz4ai

मंगलवार की सुबह कैंप में अचानक से अपने रूम में बैठे ही थे, अचानक से उनके सीने में दर्द हुआ। साथियों ने कैंप के अंदर ही पदस्थ डॉक्टरों के द्वारा उसे चेकअप करने के बाद हार्टअटैक आने की बात बताई, जहां उसे बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया। मंगलवार की रात जवान को मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह रांची से आई हेलीकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को भेजा गया।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt