कुष्ठ सेवा के कई कर्मचारियों को 23 वर्षो से नहीं मिली है पदोन्नति

रायपुर। छत्तीसगढ़ कुष्ठ सेवाएँ कर्मचारी संघ के आव्हान पर स्वास्थ्य विभाग में कुष्ठ रोगियों सेवा करने वाले शासकीय कर्मचारी 23 वर्षो से लम्बित पदोंनति और वेतनमान में सुधार की 2 सूत्रीय मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 03 अक्टूबर को राज्य में सभी सम्भाग मुख्यालय में प्रदर्शन कर आयुक्त को मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन देकर को मांग पूरी करने का आग्रह किया है। रायपुर में अश्वनी चेलक व सतीश तिवारी, बिलासपुर में अविनाश शर्मा, दुर्ग में सुनील गुप्ता, जगदलपुर में आर टी माली तथा अम्बिकापुर सिदार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया.उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में संघ के प्रांताध्यक्ष चितरंजन शाहा ने दी है।

buzz4ai

जारी विज्ञप्ति में संघ के प्रांताध्यक्ष चितरंजन शाहा ने आगे बताया है कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य अलग बनने के बाद कुष्ठ रोगियों की निरंतर सेवा करने वाले कर्मचारियों की सरकार की उपेक्षा से दुःखी और आक्रोशित है। 23 वर्षो से ध्यान आकर्षित करने आ रहे हैं हर स्तर छोटे- बड़े अधिकारी सहमत होकर भी समस्या के निदान में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। कर्मचारी बिना पदोंनति लगातार रिटायर हो रहे हैं। नियम विपरीत पदोंनति के पदों को डाइंग केडर घोषित कर दिया गया है। इसी तरह वेतन विसंगति के सुधार के मामले में भी स्वास्थ्य संचालनालय के प्रस्ताव गत दो वर्षो से अनिर्णित मंत्रालय में लम्बित है। कर्मचारी संघ 23 वर्षो से महात्मा गांधी जी के जयंती 02 अक्टूबर और पुण्य तिथि 30 जनवरी को धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, चर्चा के माध्यम से सरकार ध्यान आकर्षित करता है, परंतु सरकार केवल कोरा आश्वासन देकर कर्मचरियों के साथ अन्याय कर रही है।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt