नितेश तिवारी की ”रामयाण” में रणबीर कपूर के साथ दिखेंगी साई पल्लवी

मुंबई। बॉलीवुड में बन रही बिग बजट फिल्म ”रामायण” की पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में शुरुआत में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ”भगवान राम और माता सीता” का किरदार निभाते नजर आए थे। हालांकि बाद में पता चला कि आलिया ने फिल्म छोड़ दी है। आलिया ने कुछ निजी कारणों से फिल्म छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद सभी का ध्यान इस बात पर था कि नितेश तिवारी की ”रामायण” में माता सीता का किरदार कौन निभाएगा। हालांकि इसका जवाब अब सामने आ गया है। फिल्म में आलिया भट्ट की जगह एक खूबसूरत और मशहूर साउथ एक्ट्रेस को लिया गया है।

buzz4ai

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ‘भगवान राम’ का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि साउथ एक्टर यश ‘दशानन रावण’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में ‘माता सीता’ का किरदार मशहूर साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाएंगी। अपनी दमदार एक्टिंग से साई ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक साईं पल्लवी नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

एक तरफ जहां फिल्म में ‘राम’ के किरदार के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ अब सीता का किरदार साई पल्लवी निभाती नजर आएंगी। तो वहीं फिल्म ‘केजीएफ’ से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले ‘रॉकी भाई’ यानी एक्टर यश इस फिल्म में रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। साई पल्लवी से पहले कहा जा रहा था कि आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण रामायण में सीता का किरदार निभाएंगी। रणबीर कपूर और साईं पल्लवी फिल्म के पहले भाग की शूटिंग अगले साल यानी फरवरी 2024 में शुरू कर सकते हैं। तो वहीं साउथ स्टार यश भी जुलाई में नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए यश 15 दिनों तक श्रीलंका में शूटिंग कर सकते हैं।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt