फायरिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में अपराधिक घटनाए चरम पर है। आए दिन अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। दरअसल, यह पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बीते 9 सितंबर को 3 नाबालिगों ने मो. सोनू को दौड़ा कर गोली मार दी थी। मो. सोनू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज अभी चल रहा है। वही पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। इस घटना को अंजाम देने वाले 3 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। नाबालिगों ने पुलिस को बताया था कि हथियार अपने एक जानने वाले से लाए थे काम खत्म होते ही लौटा दिया था। वही पुलिस तीनों के कहने पर चौथे साथी को पकड़ने में लग गई, लेकिन 7 दिन बीत गए। पुलिस ना तो वह पिस्टल बरामद कर पाई है जिससे गोली मारी गई थी और ना ही पिस्टल देने वाले सप्लायर को। वही इस मामले को लेकर पटना सिटी SP पूर्वी संदीप सिंह ने बताया था कि पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर हथियार देने वाली की तलाश की जा रही है। यह एक छोटा अपराधी है। तीनों के कहने पर कहीं से पिस्टल अरेंज कर इनको दिया था।

buzz4ai

पिस्टल देने वाला घटना के दिन से ही फरार है। पुलिस को शक है कि उसके तार कहीं बड़े हथियार सप्लायर के साथ तो नहीं जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इस मामले से एक बड़े हथियार सप्लाई के चेन का उद्भेदन करना चाहती है। पुलिस इसके लिए अगंमकुआं और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। पुलिस सप्लायर को ढूंढने के लिए दानापुर तकिया पहुंची। संभावित ठिकाने पर छापेमारी की। वहां, सोनू तो नही मिला, तो पुलिस ने वहां से तीनों के कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिया उठाया है। फिलहाल मो. सोनू अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच खड़ा है। पुलिस अभी तक तीनों नाबालिगों को हथियार देने वाले शातिर हथियार सप्लायर को नहीं ढूंढ पाई है। गोली मारने वाले और पिस्टल देने वाले एक दूसरे के दोस्त है। कई बार इन लोगों को साथ में देखा जाता रहा है। बता दे की पटना के आलमगंज थाना इलाके में शनिवार को युवक को गोली मारी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 3 नाबालिग को पकड़ा। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी घायल की बहन के साथ छेड़खानी किया करते थे। घायल इसका विरोध करता था। इस बात को लेकर घटना के 3 दिन पहले तीनों के साथ घायल युवक की लड़ाई भी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए पकड़े गए तीनों आरोपियों ने शनिवार को युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी थी।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt