केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बयान , महागठबंधन ने कहा – सनातन से नहीं होगा देश का विकास

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इंडिया एयरलाइंस को सनातन विरोधी बताया है. उनके इस बयान के बाद सियासी पारा गर्म हो गया है. विपक्षी पार्टियां जमकर बीजेपी का विरोध कर रही हैं. वहीं, बिहार में भी इसका असर होता दिख रहा है. महागठबंधन ने बीजेपी पर निशाना साधा है. जहां कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी केवल मंदिर मस्जिद करना जानती है. उनका विकास से कोई लेना देना नहीं है. देश का विकास धर्म की राजनीति करने से नहीं होगा. उसके लिए काम करना होगा.

buzz4ai

सनातन से नहीं होगा देश का विकास’ कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश का विकास सनातन से नहीं होगा बल्कि समाज के सभी तबकों को सक्षम करना होगा तभी देश का विकास होगा. बीजेपी सिर्फ मंदिर मस्जिद करना जानती है. इसके अलावा उसे कुछ नहीं आता और यही कारण है कि बिहार में बीजेपी बैसाखी के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मंदिर में घंटा बजाने से कुछ नहीं होने वाला है. बीजेपी की कोर कमेटी को कोड कंटी बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि बीजेपी सिर्फ एक ही फार्मूला जानती है. हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद, लेकिन जनता अब समझ चुकी है और 2024 में सबक सिखाएगी.

बीजेपी हो चुकी है हताश’ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता डॉक्टर सुनील ने कहा कि बिहार और कर्नाटक में सरकार जाने की वजह से बीजेपी हताश है. उपचुनाव में भी बीजेपी को अपनी औकात का पता चल गया है. हताशा में बीजेपी के नेता अब सनातन का सहारा ले रहे हैं. बीजेपी को पता चल गया है कि 2024 में वह केंद्र से बाहर होने वाली है. ‘इंडिया एलायंस के लोगों के हृदय में है सनातन’ वहीं, नित्यानंद राय के बयान पर आरजेडी ने भी पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता एज्या यादव का ने कहा कि नित्यानंद राय राजनीतिक सनातनी हैं. सनातन के बल पर नित्यानंद राय चुनावी नैया पार करना चाह रहे हैं. सनातन लालू यादव के हृदय में बसता है और सनातन इंडिया एलायंस के लोगों के हृदय में है.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt