select language:

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 10 मई को होंगे

झारखंड: जिला बार एसोसिएशन चुनाव समिति की पहली बैठक हुई, पूर्व में प्रस्तुत प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किये गये, नयी कमेटी ने भी एक बार फिर उम्मीदवारी दाखिल करने का मौका दिया – तीन सदस्यों के इस्तीफे के बाद बार एसोसिएशन का चुनाव अधर में, पुरानी चुनाव समिति ठप, स्टेट बार काउंसिल ने नहीं किया नये का गठन समिति द्वारा पुनः प्रक्रिया पूरी होने तक आगे बढ़ाई गई।

buzz4ai

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 10 मई 2024 को होंगे. यह निर्णय शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन की नई चुनाव समिति की बैठक में लिया गया. बार लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित बैठक में नये चुनाव कार्यक्रम की तिथि की घोषणा की गयी. जिसमें पूर्व में प्रस्तुत किये गये प्रत्याशियों के नामांकन को स्वीकार कर लिया गया तथा नयी कमेटी द्वारा एक बार फिर से नामांकन दाखिल करने का अवसर देने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में चुनाव समिति के सदस्य सह अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, सदस्य विनोद अग्रवाल, एससी अग्रवाल उपस्थित थे.

चुनाव कार्यक्रम

नामांकन प्रपत्रों की बिक्री – 15, 16 व 18 अप्रैल – समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

नामांकन फॉर्म भरा जाएगा- 15, 16 और 18 अप्रैल, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक.

स्क्रूटनी-20 अप्रैल

सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों की सूची की घोषणा- 23 अप्रैल सुबह 10 बजे.

नामांकन वापसी- 24 अप्रैल सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक

चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन-25 अप्रैल

पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव – 10 मई सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक

वोटों की गिनती – चुनाव के बाद 10 मई को शाम 6 बजे से नतीजे घोषित होने तक.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt