इन 5 तरीको से बनाये हाथों को सुन्दर एवं आकर्षित

अक्सर महिलाये चेहरे की सुंदरता पर ही ध्यान देती है। चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पार्लर से लेकर घर के सभी घरेलू तरीको को अपना लेती है। लेकिन चेहरे के साथ साथ हाथ भी बहुत महत्वपूर्ण होते है, क्यों की चेहरे के साथ साथ लोग आपके हाथो को भी देखते है। बाजार मे कई ऐसे उत्पाद है जो आपके हाथो को सुंदर बना सकते है। लेकिन इन तरीको से ज्यादा फायदेमंद होते है घर के बने हुए नुस्खे, जिनसे बिना कोई नुकसान के आप अपने हाथो को सुन्दर बना सकते है। तो आइये जानते है इन नुस्खों के बारे में

buzz4ai

1. कच्चे दूध को हाथो पर हल्के हाथ से मलिए जिससे हाथो की मालिश होगी और उन्हें प्रोटीन मिल पायेगा।

2. हाथो पर निम्बू और शहद की मालिश करे, निम्बू और शहद की वजह से भी हाथो को सुन्दर बनाया जा सकता है।

3. केले में कई प्रोटीन तत्व होते है जिसकी मदद से प्रोटीन की प्राप्ति की जा सकती है। एक केले को मथकर इसे हाथ पर लगाए।

4. हाथ की सफाई के लिए हल्दी और मलाई का पैक बनाये और इसे लगाए। हल्दी में हर तरह के गुण पाए जाते है जो शरीर की समस्याओ को दूर करने के साथ ही चेहरे और हाथ को भी सुन्दर बना सकती है।

5. अरंडी के तेल की मालिश करे। इसके लिए अरंडी के तेल को हल्का गुनगुना कर ले और फिर हल्के हाथ से इसकी मालिश करे।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt