डांस झारखण्ड डांस, वॉइस ऑफ झारखण्ड और मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड का ऑडिशन 26 नवंबर को

जमशेदपुर /धनबाद – सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के द्वारा डांस झारखण्ड डांस, वॉइस ऑफ झारखण्ड और मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड का ऑडिशन 26 नवंबर को धनबाद में किया जाएगा जिसके लिए आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के जनरज मैनेजर मो०. सगीर के द्वारा बताया गया कि सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के अध्यक्ष श्री भरत सिंह जी के द्वारा झारखण्ड प्रदेश में कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उदेश्य से झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डांस के लिए “डांस झारखण्ड डांस’ सिंगिंग के लिए “वॉइस ऑफ झारखण्ड और मॉडलिंग के लिए “मिस्टर मिसेज एंड मिस झारखण्ड शामिल है। इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का पहला ऑडिशन 26 नवंबर को यूनियन क्लब एल.सी. रोड़ धनबाद में, दूसरा ऑडिशन 3 दिसंबर को होटल द सैनेट नियर गुरूद्वारा स्टेशन रोड राँची में और तीसरा ऑडिशन 10 दिसंबर को मीथिला सांस्कृतिक परिसर गोलमुरी नियर भारत पेट्रोल पंप जमशेदपुर में होगा। इस कार्यक्रम का सेमीफाईनल 23 दिसंबर को जमशेदपुर के माईकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में होगा। फिर ग्रेण्ड फिनाले 7 जनवरी को टेल्को क्लब जमशेदपुर में होगा जिसमें बॉलीवुड के एक मशहूर कलाकार उपस्थित रहेंगे जिनका नाम हम जल्द ही आप सभी के बीच प्रकाशित करेंगे। ऑडिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु प्रतिभागी 9431586503, 9308411806 पर फोन कर सकते है। इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का टोटल प्राइस मनी दो लाख रूपये है। इस पत्रकार वार्ता में सनराईज इवेन्ट मेनेजमेन्ट इंडिया के मो०. सगीर, अमित शर्मा, बरूण कुमार , सत्यजीत सिंह,कुन्दन भदौरिया, सत्यदीप लहरी आदि उपस्थित थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt