भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ‘‘एक शाम झारखण्ड पुलिस के नाम‘‘ सीजन 4 का आयोजन

जमशेदपुर 21 नवंबरः भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भरत सिंह के द्वारा आगामी 25 नवंबर शाम 5 बजे से एक्स एल आर आई ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में ‘‘एक शाम झारखंड पुलिस के नाम‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें झारखण्ड पुलिस के जो लोग शहीद हुए है उनके परिवारजनों को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही झारखण्ड पुलिस में जो अच्छे कार्य कर रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया जायेग। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात गज़ल सम्राट श्री चंदन दास अपने गजलों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। गज़ल गायकी में श्री चंदन दास ने कई हिट एलबम दिये हैं और इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। इनके एलबमों में दीवानगी, गुज़ारिश, तमन्ना, इश्क, अरमान आदि प्रमुख हैं। इस कार्यक्रम में बाॅलीवुड के प्रख्यात हास्य कलाकार सौरव चक्रवर्ती भी (रीयल वाॅयस आॅफ मौटू पतलू और ओगी फेम) अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।
यह जानकारी भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सिंह ने देते हुए बताया कि इस तरह का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है जिसमें बाॅलीवुड के कई नामचीन फिल्मी हस्तियों ने अपनी कला से जमशेदपुर के लोगों का मनोरंजन किया है। जिनमें कुमार सानू, टेरेन्स लुईस, सरोज खान, राजू खान, पंकज उधास, महिमा चैधरी, विनोद राठौड़, शब्बीर कुमार, मो० अजीज, अनवर हुसैन एवं देबाशीष दासगुप्ता आदि प्रमुख हैं।
श्री भरत सिंह ने बताया कि झारखण्ड पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे।
आज के इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से भरत सिंह वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत सिंह संस्था के संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल, शक्ति सिंह, मनोज सोनी, एस॰.पी॰.सिंह, संजीव मिश्रा, मो॰.सगीर, राजेश सिंह, करन गोराई, मनिंदर शर्मा, अमन शर्मा, आयुष्मान सिंह, सत्यदीप लहरी, अमित शर्मा, कुन्दन भदोरिया आदि उपस्थित थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt