स्किन के लिए हम अलग-अलग तरीके की चीजों को इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारी स्किन ढीली नजर आने लगती है। इसके लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद भी त्वचा दोबारा वैसे ही हो जाती है। ऐसे में आप चाहे तो जूही परमार के बताए गए तरीके को ट्राई कर सकती हैं। ये एक टीवी एक्ट्रेस हैं जो स्किन या फिर हेयर से जुड़े होममेड तरीके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं और स्किन के ढीलेपन में कसाव ला सकती हैं।
मास्क बनाने के लिए सामग्री
फ्लैक्स सीड्स- 1चम्मच
सेसमी सीड्स-1 चम्मच
लाल मसूर की दाल- 1 चम्मच
दूध-2-3 चम्मच
मास्क बनाने का तरीका
इसके लिए आपको सारे सीड्स को अच्छे से मिक्सी में ग्राइड करना है।
फिर एक पैन में दूध लेना है और इसमें इस पाउजर को मिक्स करना है।
इसे तबतक पकाना है जबतक इसका एक थीक मास्क न बन जाए।
इसके बाद इसे ठंडा करने के लिए रख देना है।
फिर इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है और 15-20 मिनट के लिए लगे रहने देना है।
इसके बाद हल्के हाथों से इसे स्क्रब करें और पानी से चेहरा साफ कर लें।
इस मास्क को आप हफ्ते में 1 बार अप्लाई कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन (निखरी त्वचा के लिए घरेलू उपाय) में कसाब कुछ ही समय में नजर आने लगेगा।
मास्क लगाने के फायदे
फ्लैकस सीड्स स्किन के लिए काफी अच्छी होती है। इसको लगाने से एंटी-एजिंग की समस्या कम हो जाती है साथ ही चेहरे पर कसाव नजर आने लगता है।
सेसमी सीड्स भी आप अपने चेबरे पर अप्लाई कर सकती हैं इससे स्किन का ग्लो लंबे समय तक बना रहता है। इसका इस्तेमाल आप कभी भी चेहरे पर कर सकती हैं।
लाल मसूर की दाल भी स्किन के लिए काफी अच्छी होती है। इससे स्किन पर मौजूद स्कार्स और पिगमेंटेशन (हेल्दी स्किन के लिए तरीके) की समस्या नहीं रहती है।
दूध भी आप चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन मॉइश्चराइज रहती है।
आप भी टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के बताए गए तरीके को ट्राई कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि इसका असर इंस्टेंट होगा। इसलिए आप इसे अप्लाई करें और रिजल्ट के लिए थोड़े समय वेट करें।