नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान करेगा पहले बल्लेबाजी

हैदराबाद। एक दिवसीय विश्वकप के मुकाबले में नीदरलैंड ने शुक्रवार को टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया। राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, उप्‍पल में नीदरलैड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर कहा “ विकेट अच्छा लग रहा है और उम्मीद है कि दूसरी पारी में इस पर खेलना आसान रहेगा। हालिया सालों में हमने पाकिस्तान का काफ़ी सामना किया है और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा करेंगे।” उधर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, भारत में लोग अच्छे से हमारा ख्याल रख रहे हैं। हमें अपने ओपनर्स फख़र और इमाम पर भरोसा है। हम 290 से 300 प्लस का स्कोर बनाने को देख रहे हैं। हसन और शाहीन की टीम में वापसी हुई है।

buzz4ai

रमीज़ राजा ने अपनी पिच रिपोर्ट में बताया है कि पिच पर कोई घास नहीं है। स्क्वेयर बाउंड्री छोटी है। पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफ़ी आसान हो सकती है। गेंदबाज़ों के लिए काफ़ी मुश्किल होने वाली है और जो गेंदबाज़ विविधता लाएंगे वही सफ़ल हो पाएंगे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लेकर टीमें बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगी। पाकिस्तानी टीम लगभग एक हफ्ते से हैदराबाद में ही है और उन्होंने अपने दोनों अभ्यास मुकाबले भी यहीं खेले हैं। ऐसे में उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव हो चुका होगा। दूसरी ओर नीदरलैंड्स का पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पूरा नहीं हो पाया था और भारत के खिलाफ़ तो उन्हें मैदान में उतरने का मौका ही नहीं मिला था।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt