मूवी डेट के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे अनन्या-आदित्य

एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आदित्य रॉय कपूर को लेकर पिछले काफी समय से बॉलीवुड के गलियारों में चर्चाएं हैं। उनके रिलेशनशिप पर अटकलें जारी हैं। उन्हें कई दफा एक साथ देखा जा चुका है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की है। पिछले दिनों उन्हें अमन गिल की शादी की पार्टी में और फिर ‘तुमसे ना हो पाएगा’ की स्क्रीनिंग में देखा गया था।

buzz4ai

अब अनन्या-आदित्य को रोमांटिक मूवी डेट एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया गया और फिर ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की स्क्रीनिंग पर साथ-साथ नजर आए। दरअसल मंगलवार (3 अक्टूबर) को ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की टीम ने एक ग्रैंड स्क्रीनिंग इवेंट होस्ट की थी। इसमें जीतेंद्र से लेकर अनिल कपूर और राजकुमार राव से लेकर सान्या मल्होत्रा तक कई सेलेब्स पहुंचे। इनमें अनन्या-आदित्य भी शामिल थे।

एक वीडियो में कपल को फिल्म देखने के बाद लिफ्ट से बाहर निकलते देखा गया। हालांकि दोनों अलग-अलग समय पर निकले ताकि पैपराजी उनकी साथ-साथ फोटों नहीं खींच सके। अनन्या ब्लू डेनिम के साथ पिंक टॉप में थीं। उन्होंने हील्स पहनी थी और बालों को खुला छोड़ा था। आदित्य ने ब्लैक पैंट के साथ डार्क ब्राउन कैजुअल शर्ट पेयर की थी।

एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें शहनाज के साथ भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला और डॉली सिंह भी लीड रोल में हैं। फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। मंगलवार को फिल्म की स्क्रीनिंग में मशहूर सिंगर गुरु रंधावा भी पहुंचे। शहनाज और गुरु ने साथ में कई पोज दिए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं। शहनाज स्माइल करती दिख रही हैं।

फैंस उनकी फोटो पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-“गुरुनाज।” वहीं दूसरे ने लिखा-“सिडनाज के बाद अब मैं गुरुनाज को पसंद करने लगा हूं।” तीसरे ने लिखा-“कुछ भी कहो गुरु और शहनाज साथ में बेस्ट लग रहे हैं।” शहनाज ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा-“मेरी फैमिली।” उल्लेखनीय है कि गुरु ने पिछले साल शहनाज के साथ एक वीडियो शेयर किया था।

इसमें दोनों दिवाली पार्टी में साथ में डांस कर रहे थे। इसके कैप्शन में गुरु ने लिखा था-“इंडिया की फेवरेट शहनाज गिल के साथ।” बता दें कि फैंस इससे पहले शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को खूब पसंद करते थे। टीवी एक्टर और बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ का दो साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt