कदमा में सिंगापुर से लौटे योग शिक्षक को ट्रेलर ने रौंदा, मौत, आदित्यपुर टोल ब्रिज के पास हादसा

झारखण्ड | कदमा थाना क्षेत्र के आदित्यपुर टोल ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में सिंगापुर से लौटे योग शिक्षक अमृत की मौत हो गई. वह कदमा शास्त्रत्त्ीनगर में रहता था, लेकिन उसका मकान टोल ब्रिज के पास एक अर्पाटमेंट में है. मई महीने में उसकी शादी हुई थी, इसलिए वह सिंगापुर के बजाए जमशेदपुर में ही रह रहा था. जानकारी के अनुसार, वह अपनी स्कूटी से जा रहा था कि अचानक आदित्यपुर जा रहे ट्रेलर ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद वह जमीन पर गिर गया. इस दौरान ट्रेलर उसके सिर को रौंदता हुए निकल गया. घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और मौके पर ही चालक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया.

buzz4ai

दुर्घटना में मौके पर ही अमृत की मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि अमित सिंगापुर में योग शिक्षक थे. वह वहां कई साल से पढ़ा रहे थे और हाल ही में घर आए थे. चार महीना पहले ही उनकी शादी हुई थी. अमृत की मौत पर परिजनों में मातम छाया हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कदमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चालक को पकड़ कर ट्रेलर जब्त कर थाना ले जाया गया है. दुर्घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. पहले अमृत का घर बागबेड़ा में था, इसलिए काफी संख्या में युवक बागबेड़ा से कदमा पहुंचे.

तीसरी मंजिल से गिर कर मिस्त्रत्त्ी की मौत मानगो के सुभाष कॉलोनी में काम के दौरान तीसरी मंजिल से गिरने पर राजमिस्त्रत्त्ी की मौत हो गई. उसका नाम कालेश्वर प्रसाद (40) था. वह शंकोसाई रोड नंबर-1 रामनगर का रहने वाला था. वह रोज की हाजिरी पर काम कर रहा था. घटना के बाद अन्य मजदूरों ने उसे उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. कालेश्वर प्रसाद का दो बेटा और एक बेटी है. भाजपा नेता विकास सिंह ने मौत पर शोक जताया और उसके परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt