नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा: 4 की मौत, खाना खाने जा रहे ट्रक चालक को मारी टक्कर

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित थाना जैंत क्षेत्र के दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे में एक सड़क हादसा हो गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि मथुरा के जैंत गांव के नजदीक चौधरी ढाबा के सामने एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें अलीगढ़ के पांच लोग कार में सवार थे। वह शनिदेव के दर्शन करने जा रहे थे। उनकी कार एक अज्ञात वाहन से जा टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायल है उन्हे अस्पताल भेजा गया है। इसी चपेट में एक ट्रक ड्राइवर भी आ गया जो कि ढाबा से खाना खा के जा रहा था। उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे में कुल चार की मौत हुई है।

buzz4ai

ट्रक ड्राइवर बिहार का रहने वाला हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को कार सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे। जैंत क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के सामने सड़क पार कर खाना खाने जा रहे ट्रक चालक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। मौके पर ही कार सवार पांच लोगों में से तीन मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल है अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार की टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक 30 मीटर दूर जा कर उछल गया। जिसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार सभी लोग अलीगढ़ के थे।

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt