पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पटना में छापेमारी, स्केच से मिलते हुए शक्ल वाले तीन युवक हिरासत में लिये गए

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पटना में छापेमारी, स्केच से मिलते हुए शक्ल वाले तीन युवक हिरासत में लिये गए

buzz4ai

पटना : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार की राजधानी पटना में भी छापेमारी की जा रही है। सुरक्षा एजेंसी द्वारा जारी किये गए स्केच के आधार पर छापेमारी और तलाशी अभियान चल रहा है। शुक्रवार देर रात खुफिया एजेंसिंयों को जानकारी मिली कि स्केच से मिलते जुलते चेहरे वाले दो लोग पटना में देखे गये है।

इस इपपुट के बाद पटना की कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई और उसने तीन टीम बनाकर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। पटना जक्शन, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड़ और इन इलाको में मौजूद होटलों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली गई और फ्रेजर रोड़ स्थित एक अपार्टमेंट से पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये तीनों युवक दरभंगा जिले के रहने वाले है और कपड़ा का व्यवसाय करते है।

पुलिस को शक इसलिए हुआ क्योंकि दो युवकों का चेहरा जारी किए गए स्केच से काफी हद तक मेल खा रहा था। साथ ही, इन युवकों को डाकबंगला चौराहे के पास संदिग्ध तरीके से फोटो खींचते देखा गया था। पूछताछ में एक युवक ने बताया कि वह पहली बार पटना आया है और अपने दोस्त को लोकेशन दिखाने के लिए फोटो भेज रहा था। पूछताछ और स्थानीय थाने से सत्यापन के बाद तीनों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This