जनता दल (यूनाइटेड) बर्मामाइंस मंडल के प्रयास से बर्मामाइंस विनोबा आश्रम एवं सिद्धू कानू बस्ती में टैंकर से जलापूर्ति कराई गई. विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर जेएनएसी ने उपलब्ध कराया टैंकर.
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) बर्मामाइन्स मंडल के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बर्मामाइंस विनोबा आश्रम एवं सिद्धू कानू बस्ती के इलाके में जेएनएसी के टैंकर से जलापूर्ति कराया गया.
विदित हो की बर्मामाइन्स विनोबा आश्रम के इलाके में जुसको की पाइपलाइन नहीं बिछने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण उस इलाके में जलसंकट गहरा गया है.
इस समस्या के बारे में जद (यू) मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को अवगत कराया था. जिसके बाद श्री राय की अनुशंसा पर जेएनएसी के उपनगर आयुक्त के द्वारा आज टैंकर भेजकर वहां जलापूर्ति कराई गई. अगले 5 दिनों तक जेएनएसी द्वारा विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर टैंकर भेजकर जलापूर्ति करवाया जाएगा.
इस दौरान मुख्य रूप से जद (यू) जिला उपाध्यक्ष श्री दुर्गा राव मंडल महामंत्री दीपक तिवारी, हेमू राव, गंगाधर पांडे, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष रसो बोरा आदि मौजूद थे.