हर दिन होती हैं ट्रैफ़िक पुलिस के वजह से दुर्घटना फिर भी सबक नहीं लेते क्यू – आजसू

हर दिन होती हैं ट्रैफ़िक पुलिस के वजह से दुर्घटना फिर भी सबक नहीं लेते क्यू – आजसू

buzz4ai

आज दिनांक 26अप्रैल 2025 दिन शनिवार क़ो आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा कन्हैया सिँह के नेतृत्व मे गोलमुरी चौक पर यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे 3478 लोगो ने हस्ताक्षर कर यातायात पुलिस के कार्यशाली के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया,
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने कहा की पालघर मे मृत सभी देश के नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रधांजलि अर्पित करते हैं चुकी देश आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्ति चाहता हैं और इसके लिए देश के प्रधानमंत्री क़ो कड़े फैसले लेने चाहिये और लेने की आवश्यकता हैं यह देश आपके फैसले का इन्तजार कर रही हैं क्योंकि आप कड़े फैसले लेते हैं,
कन्हैया सिँह ने यातायात पर बोलते हुए गोलमुरी ट्रैफ़िक पुलिस की कार्यशैली फिल्मो के विलेन की कार्यशैली की तरह हो गई हैं वाहन का पेपर हैं रोक दिए तो दोष आपका क्यू रोके अब फ़ाईन देना हो चुप चाप पेड़ की ओट मे छिपे रहते हैं और जैसे ही कोई बाइक या स्कूटी सवार बगैर हेलमेट के दिखा तो फ़िल्मी गोरिल्ले जैसे उसपर टूट पड़ते हैं जैसे बड़ा मुजरिम हैं लेकिन उस आपाधापी मे अगर बाइक या स्कूटी सवार गिर व्यक्ति चोटिल हो गया तो भी अपना पल्ला कॉल
झाड़ पुलिस उसे ही दोषी मान उसपर मुकदमे कर देती हैं, गोलमुरी ट्रैफ़िक पुलिस के कारनामे हायस्पद दिखाई पड़ते हैं ट्रैफ़िक थाना प्रभारी द्वारा हर आधे किलोमीटर पर चेकिंग अभियान लगा कर लोगो से भयादोहन कर उनसे जबरदस्ती पैसा वसूलने का कार्य करते है, हर दिन ट्रैफ़िक पुलिस की वजह से दुर्घटना होती हैं लेकिन कार्रवाई नहीं दीखता आखिर दोषी कौन है ट्रैफ़िक पुलिस या आम जनमानस !
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कन्हैया सिँह के साथ संजय सिँह,विमल मौर्या, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पाण्डेय, ललन झा, सहजादा खान अरुप मल्लिक, देवआशीष चौधरी, हैरी अन्थोनी , मृत्युजय सिँह, संगीता सिँह, मुंन्द्रिका सिंह,प्रवीण प्रसाद, मंजीत सिँह, मुकेश कुमार, पिंटू सिँह समेत अन्य मौजूद रहे. //

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This