पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड के धनबाद तक पहुंच गई है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड के धनबाद तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह से एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) की टीम धनबाद के वासेपुर सहित शहर के कई इलाकों में सक्रिय है। माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले के तार धनबाद से जुड़े हो सकते हैं, जिसे लेकर जांच तेज कर दी गई है। एटीएस की टीम सबसे पहले वासेपुर के नूरी मस्जिद के पास पहुंची और वहां सघन छानबीन की। इसके बाद गफ्फार कॉलोनी की अमन सोसायटी और वासेपुर बायपास रोड सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया गया। भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम कैंप कर रहे हैं।

buzz4ai

सूत्रों की मानें तो एटीएस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हिरासत में लिए गए लोगों में वासेपुर निवासी यूसुफ और कौसर के नाम सामने आए हैं। वहीं, शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को भी टीम अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि शबनम मूल रूप से गोविंदपुर की रहने वाली है और उसका पति अयान आधार कार्ड में सुधार का कार्य करता था।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This