कृष्ण भजन ‘’श्याम ही रखवारे हैं’ का विमोचन समाजसेवी ‘भरत सिंह’ के द्वारा किया गया
जमशेदपुर 26 अप्रैल: ‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ एवं ‘एस पी वर्मा’ द्वारा संयुक्त रूप से लिखित ‘कृष्ण भजन’ ‘श्याम ही रखवारे हैं’ का विमोचन शहर के सम्माननीय कला प्रेमी व्यक्तित्व भाजपा नेता सह भोजपुरी संस्कृति मंच के संरक्षक भरत सिंह जी और शक्ति सिंह (आरवीएस एकादमी के कार्यकारी सदस्य) द्वारा सम्पन्न हुआ। विमोचन समारोह मे जमशेदपुर के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।
‘टीएफ़ कंपनी’ द्वारा रिलीज़ हुए इस भजन को मुंबई की सुविख्यात गायिका ‘सौम्या वर्मा’ ने अपनी मधुर आवाज़ मे गाया है एवं संगीत संयोजन ‘छोटू रावत’ ने किया है। इस भजन का निर्माण ‘टीम फ़िल्म्स’ के ‘सुनील सिंह’ के संयोजन मे हुआ है।
इस भजन की रिकार्डिंग, मिक्सिंग एवं मास्टरिंग मुंबई के ‘यूएम डिजिटल स्टुडियो’ मे ‘देवेंदर कोशियारी’ द्वारा की गई है।
इस भजन मे भक्त द्वारा भगवान कृष्ण से संकटों को दूर करने एवं विपदाओं को हरने की प्रार्थना की गई है।
‘तोमर सत्येन्द्र सिंह’ ने बताया कि उक्त भजन अपने भावों एवं संगीत से कृष्ण भक्तों मे भक्ति का संचार कर देगा। उन्होने यह भी सूचित किया कि उनके द्वारा लिखित एक भोजपुरी सैड सॉन्ग की रिकॉर्डिंग मुंबई मे चल रही है। उक्त गीत भी शीघ्र ही ‘टीम फ़िल्म्स’ द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।
