समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित हुई । एडीसी श्री भगीरथ प्रसाद, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीटीओ श्री धनंजय, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल श्री दीपक सहाय समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर बैठक में चर्चा की गई ।
सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में यातायात सुरक्षा नियमों के अनुपालन कराने पर बल दिया गया। जिला के वरीय पदाधिकारियों ने सड़क का अतिक्रमण अथवा अवैध पार्किंग पर ठोस कार्रवाई के लिए निर्देशित किया । यातायात नियमों की अवहेलना पर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया । वहीं ब्लैक स्पॉट अथवा दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइनेज लगाकर लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया गया।
फरवरी माह में 30 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 22 लोगों की मृत्यु व 14 लोग गम्भीर रुप से घायल हुए । वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (घूमावदार सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट व यातायात नियमों के अन्य प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।
533 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 31 लाख रू. से ज्यादा जुर्माना वसूला गया
मार्च माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 533 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया । वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 31 लाख 51 हजार रू. जुर्माना वसूला गया । 2055 नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गए जिनमें 1762 पुरूष एवं 293 महिलाएं हैं ।