विधायक मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र श्री जगत माझी, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(DISHA) की बैठक का आयोजन किया गया।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) तथा परिवहन विभाग, झारखंड सरकार श्री दीपक बिरूवा की मौजूदगी एवं अध्यक्ष-दिशा -सह- सांसद सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र श्रीमती जोबा माझी की अध्यक्षता में विधायक मझगांव विधानसभा श्री निरल पूरती, विधायक खरसावां विधानसभा क्षेत्र श्री दशरथ गगराई, विधायक चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र श्री सुखराम उरांव, विधायक जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र श्री सोनाराम सिंकु, विधायक मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र श्री जगत माझी, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति(DISHA) की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक की कार्रवाई का अनुपालन प्रतिवेदन सहित जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित विकास व जनकल्याण की योजनाओं के अद्यतन प्रतिवेदन का संलग्न जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता की उपस्थिति में बिंदुबार समीक्षा कर योजना तहत अधिकाधिक जनों को आच्छादित करने के तदर्थ बैठक में प्राप्त विभिन्न सुझावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा और विचार-विमर्श किया गया।

buzz4ai

सांसद सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र श्रीमती जोबा माझी के द्वारा समीक्षा के क्रम में पेयजल विभाग को निर्देशित किया गया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए हर घर नल से जल पहुंचने का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ जानकारी भी मांगी गई कि अब तक जिले के कितने घरों में नल से जल पहुचाया जा चुका है। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में खराब पड़े हैंडपंप को चिन्हित करते हुए उसकी मरमती का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में सांसद सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के द्वारा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जांच करने हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को स्थल पर जाकर योजना की प्रगति का जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा, पी०डी० आईटीडीए श्री जयदीप तिग्गा, अपर उपायुक्त श्री प्रवीण करेकट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This