जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बर्बर आतंकी हमले की एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक्स पर पहलगाम हमले के सिलसिले में अपील की कि जब आप नमाज-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं। इससे हम पैगाम भेजेंगे कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को भारत के अमन व इत्तेहाद को कमजोर नहीं करने देंगे। मैं तमाम भारतीयों से अपील करता हूं कि वो दुश्मन के चाल में न आएं। ओवैसी ने गुरुवार को हैदराबाद में कहा कि इन कुत्तों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा इस हमले के साजिशकर्ताओं को भी सबक सिखाया जाना चाहिए। वे हिंदुस्तान और कश्मीर में अमन नहीं चाहते हैं। उन्हें सबक सिखाना चाहिए।
