मोहरदा जलापूर्ति योजना के सभी विसंगतियां दुर नही हुआ तो कांग्रेस पार्टी जेएनएसी और जुस्को कार्यालय का अनिश्चित काल का महाघेराव करेगा – आनन्द बिहारी दुबे

जमशेदपुर : मोहरदा जलापूर्ति योजन के अनेकों विसंगतियों के विषय को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन शुक्रवार का बुलाई गई, जिसमें जुस्को हेड मोहरदा जलापूर्ति अभिषेक दुबे एवं जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए।
जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने मोहरदा जलापूर्ति योजन से संबंधित पाँच मुद्दों को क्रमवार पदाधिकारी के समक्ष रखा।
1) पानी कनेक्शन का शुल्क मनमाने तरह से आम जनता को कनेक्शन दुरी बता कर अनर्गल राशि का मांग किया जा रहा है। इस पर अधिकारियों के साथ सहमती बनी कि जिन गलियों में पाइपलाइन नहीं पहुंच पाया है इसका सर्वे कर पाइप बिछाने का कार्य होगा। जिससे आम जनता को कम शुल्क में कनेक्शन मिल सके ।
2) सप्लाई पानी की गुणवत्ता नहीं है :- इस विषय पर अधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग गंदा पानी सिधे नालों में छोड़ देते हैं जिससे नदी प्रदुषित हो रही है जल्द नालों पर फिल्टर प्लांट बनाने का डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा जिससे पानी स्वच्छ रखने की स्थाई सुविधा हो। इस पर उन्होंने जुस्को के पदाधिकारीगण को निर्देशित किया कि क्षेत्र में बारीकी से सर्वे कर पानी के गुणवत्ता को सुधार करने का कार्य करें जिससे लोगों को शुद्ध और स्वच्छ जल मिले ।
3) जिलाध्यक्ष नें मांग की कि बहुत सारे लोग बीपीएल श्रेणी के हैं परंतु उनका कार्ड नहीं बना है जिन्हें मुफ्त पानी कनेक्शन देने का कार्य किया जाए जिससे हर जरूरतमंद को शुद्ध जल मिल सके इस पर पदाधिकारीयों ने कहा कि जुस्को एवं जेएनएसी के पदाधिकारीयों का संयुक्त टीम क्षेत्र के वैसे सभी कच्चे घरों का सर्वे करेगी जो वास्तव में अति गरीब हैं और वैसे लोगों को मुफ्त में कनेक्शन देने का कार्य भी करेगी।
4) जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र में पानी कनेक्शन का पेमेंट होने के तीन-चार माह बाद भी जूस्को द्वारा कनेक्शन नहीं देने का मामला उठाते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया । इस पर नगर आयुक्त ने शुल्क जमा होने के 30 दिनों के अंदर जुस्को द्वारा पानी कनेक्शन शुनिस्चित करने का लिखित आदेश जारी करने का निर्देश दिया।
5) जिला अध्यक्ष ने लाल भट्टा ,बाबुडीह और ग्वाला बस्ति जहां ड्राई जोन है, वहां बोरिंग काम नहीं कर रहा है। उन क्षेत्रों में जुस्को द्वारा पाइपलाइन लगा कर पानी देना था जुस्को का कार्य काफी धीमा है जिसकारण इस प्रचंड गर्मी में भी पानी मिलने की संभावना नहीं है। इस पर जुस्को और जे एन ए सी के पदाधिकारी ने कहा कि कार्य में तेजी लाई जाएगी और बहुत जल्द पानी घर घर पहुँचाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी आम जनता के समस्याओं पर संजीदा है, मोहरदा जलापूर्ति योजना एवं बाबूडीह लालभट्टा ग्वाला बस्ती क्षेत्र में समय रहते यदि सुधार नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी बाध्य होकर जन आंदोलन के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय एवं जुस्को के कार्यालय का महाघेराव करेगी। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारी का होगा।
वार्ता में मोहरदा जलापूर्ति योजना से द्वारा नियुक्त विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, सहायक अभियंता अजय स्वांसी, कांग्रेस पार्टी के तरफ से गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, युवा कांग्रेस महासचिव सनी सिंह, हरिहर प्रसाद, भुईयाडीह मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष गुरु पदो गोराई, मृत्युंजय प्रमाणिक साकची प्रखंड संगठन प्रभारी राजेश चौधरी, सोमरा तिर्की, अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, अखिलेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This