रांची: देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने पेर पसार रखे है. हर दिन इसके नए-नए मामले सामने भी आ रहे है. इसी बीच धनबाद में कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, इसके प्रकोप से मंडल कारा धनबाद में जाने से पहले कैदियों की जांच की जा रही है. इस जांच में जो कैदी नेगेटिव मिल रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही मंडल कारा जाने की इजाजत दी जा रही है.
अस्पताल में कैदियों की जांच की अलग व्यवस्था
बता दें, सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना वायरस की जांच चालू कर दी गई है. जांच के लिए कैदियों को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है. और नेगेटिव पाने पाए ही कैदी को जेल भेजा जा रहा है. इस जांच के लिए सदर अस्पताल में अलग से इंतजाम की गयी है.
सर्दी-खांसी से पीड़ित संदिग्ध मरीजों की भी जांच
जानकारी दें, की सदर अस्पताल में प्रतिदिन 5 से 10 सामान्य मरीजों की भी जांच की जा रही है. खासकर मेडिसिन विभाग में जो मरीज आते हैं वे सर्दी-खांसी से पीड़ित होते हैं और कोरोना वायरस जैसे लक्षणों से पीड़ित होते है. उनकी जांच अनिवार्य की जा रही है. सिर्फ सदर अस्पताल में नहीं बल्कि इसके अलावा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी रैपिड एंटीजन किट से जांच शुरू कर दी गयी है. इसके लिए दोनों जगहों पर विभिन्न लैब टेक्नीशियन तैनात किये गये है.