शंकोसाई नदी में एम जी एम अस्पताल के लिए बन रहे नए इंटक वेल का काम छः महीने से बंद ।

शंकोसाई नदी में एम जी एम अस्पताल के लिए बन रहे नए इंटक वेल का काम छः महीने से बंद ।
बांध की मिट्टी काटई से जल मग्न हो जाएगा पूरा शंकोसाई ,लोगों ने जमकर कांटा बवाल ।
संवेदक और कार्यपालक अधिकारी के ऊपर दर्ज होगा मुकदमा – विकास सिंह
डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में बने नए एम जी एम अस्पताल के भवन में सुचारू रूप से जलापूर्ति करने हेतु मानगो शंकोसाईं श्याम नगर स्थित नदी के तराई में इंटक वेल का निर्माण किया जा रहा है श्याम नगर स्थित स्वर्णरेखा नदी से पानी को संकोसाईं रोड नंबर एक होते हुए डिमना मुख्य सड़क के माध्यम से सीधे अस्पताल प्रांगण में ले जाने का योजना सरकार के द्वारा बनाया गया है योजना के नियमित छः महीना पूर्व संवेदक के द्वारा कार्य का शुभारंभ किया गया था निर्माण कार्य की शुरुआत शंकोसाई में नदी के जल स्तर बढ़ने पर नदी का पानी प्रवेश न करें इसके लिए बनाए गए कोपर डैम की मिट्टी को पूरी तरह काट किया गया है । कोपर डैंम की मिट्टी कटाई के समय स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए कहा था की डैम मिट्टी अगर काट दिया गया तो पूरा संकोसाई जलमग्न हो जाएगा । नदी का जलस्तर बढ़ने पर कई मकान नदी में समा जाएंगे । तब मौके में मौजूद संवेदक और कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा था की एक महीने के भीतर इंटक वेल का निर्माण कार्य पुरा कर लिया जाएगा और पूर्व की तरह बनाए गए कोपर डैम को मिट्टी भरकर सुदृढ़ और मजबूत कर दिया जाएगा । मौके में मौजूद संवेदक ने स्थानीय लोगों को बताया था की पानी की किल्लत के कारण एमजीएम अस्पताल का नया भवन सुचारू रूप से चालू नहीं हो पा रहा है इसलिए सरकार ने नदी से पानी ले जाने के लिए योजना बनाया है इसके नियमित यह कार्य चल रहा है लेकिन पुरे छः महीने से निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है कोपर डैम की मिट्टी कटे हुए लगभग छः महीने पूरे हो गए है पूरी मिट्टी को हटा दिया गया है और एक तिनका भी निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हुआ है स्थानीय लोगों को भय इस बात का सता रहा है कि एक से डेढ़ महीने के अंदर मानसून दस्तक दे देगा जिससे नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा और पूरा शंकोसाई नदी में समाधि ले लेगा । रोज कमाने खाने वाले गरीब गुरबे लोग बेघर हो जाएंगे लोगों का आशियाना छिन जाएगा । स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया छः माह पुर्व संवेदक और विभाग के अधिकारी आए थे पुरे छः माह बीत जाने के बाद निर्माण कार्य आरंभ करना तो दूर एक व्यक्ति मौके पर झांकने तक नहीं आया । लोग डर के साए में जी रहे हैं जिस कोपर डैम को संवेदक के द्वारा काटा गया है वह डैम पूरे शंकोसाई विशेष कर रामनगर, श्याम नगर, संजीवनी पथ, रामकृष्ण पथ, के लिए जीवन रक्षक डैम कहा जाता है मौके में पहुंचे विकास सिंह ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देते हुए अभिलंब युद्ध स्तर में काम को शुरुआत कर मानसून आने के पूर्व समाप्त करने की बात कही विकास सिंह ने कहा कि जल्द संवेदक और कार्यपालक पदाधिकारी के ऊपर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा फ़िर भी निर्माण कार्य जल्द आरंभ नहीं हुआ तो पूरे संकोसाई के लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, विकास गुप्ता, संजीत प्रजापति, बंटी प्रसाद, विनय घोष, शिवजी यादव, सोनू प्रधान ,मंगल रजक, भीम सरदार, सुरेश घोष,ललिता देवी, पुष्पा देवी, राजमणि देवी, सुमित्रा देवी ,सीता देवी ,लीलावती देवी ,उर्मिला देवी, सविता देवी ,तारकेश्वरी देवी, लखेश्वरी देवी, प्यारी देवी , संदीप शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This