*खूॅंटी। जिला की अड़की पुलिस ने जंगल से एक युवक के शव को बरामद किया है।*
पुलिस के मुताबिक डूंडी के डीलबुरु जंगल के पेड़ से शव को लटके हुए अवस्था में देखा गया। मृतक की पहचान डूंडी निवासी राम सिंह मुंडा के रूप में हुई है। शनिवार की शाम जंगल में शव होने की सूचना अड़की पुलिस को मिली थी। सूचना पर दलबल के साथ थाना प्रभारी पहुंचे और शव को थाना ले आई। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।