जामताड़ा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

रांची: झारखंड पुलिस राज्य में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस को कई सफलताएं भी हासिल हुईं. अब जामताड़ा से खबर आई है. इधर, पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

buzz4ai

आपको बता दें कि इस मामले में हम बात कर रहे हैं नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां, खरकोकुंजी और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादहा की, जहां से जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। कि इन इलाकों में साइबर अपराधी मौजूद हैं जो लोगों को धोखा देकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद एसपी ने एक टीम गठित कर बताए गए स्थानों पर तलाश की। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

इस बीच पुलिस मुख्यालय में पीसी करते हुए दौरान एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि नारायणपुर और करमाटांडा में कुछ जगहों पर छापेमारी की गयी, इस दौरान पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज दास, फारूक अंसारी, राजेश रंजन रजक और मोहन रजक के नाम शामिल हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड और 12 पासबुक बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के विभिन्न विंगों में मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt