select language:

लाखों रूपए का मुर्गा खा जाता है ये कुत्ता

आजतक आपने बहुत सारे डॉग्स देखे होंगे. लेकिन अब समय के साथ कई तरह के अजीबोगरीब क्रॉस ब्रीड पाले जाने लगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसे डॉग की तस्वीर शेयर की गई जिसका आकार बहुत बड़ा है.

buzz4ai

दो साल का अबू एक तुर्किश मलकली है, जिसकी हाइट 7 फ़ीट 2 इंच है. इतना ही नहीं, इसका वजन 115 किलो है. यानी एक बेबी एलिफैंट के बराबर. इसके मालिक के मुताबिक़, ये यूके का सबसे बड़ा डॉग है. इसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस डॉग को पालना कोई आसान काम नहीं है. इसकी देखभाल करना जितना मुश्किल है, उतना ही महंगा है इसका पेट पालना. इस डॉग को खिलाने में ही लाखों का खर्चा है.

डिनर में खाता है चिकन
115 किलो वजनी इस डॉग को पालना काफी महंगा है. इसके ओनर डिलन शॉ ने बताया कि अबू को डिनर में चिकन पसंद है. वो हर रात चिकन खाता है. इसके सालभर के चिकन में ही डिलन के चार लाख से अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं. अबू हर दिन तीन किलो मीट खाता है. इसमें एक पूरा मुर्गा, तीन बड़ी मछलियां, दो अंडे और ढेर सारा डॉग फ़ूड शामिल है. यानी अबू का पेट भरने के लिए लाखों रुपये डिलन को खर्च करने पड़ते हैं.

अबू दिखने में भले ही विशाल है, लेकिन उसे ढेर सारा प्यार चाहिए होता है. वो हर समय डिलन की गोद में चढ़ना चाहता है. अपने मालिक के बच्चों के साथ खूब खेलता है. योर्कशायर में रहने वाले डिलन ने बताया कि अबू एक फैमिली डॉग है और उसके बच्चों के साथ काफी घुला मिला हुआ है. उसे कच्चा खाना ही पसंद है. वो कच्चा मांस खाता है और हर दिन एक पूरा मुर्गा तो उसे चाहिए ही होता है. जब अबू डिलन के सामने अपने पिछले दो पैरों पर खड़ा होता है तो उसे भी बौना बना देता है. इसकी तस्वीरें हर किसी को हैरान कर दे रही हैं.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This