उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का गुरुवार शाम निरीक्षण किया. इस दौरान पूजा समिति को जरूरी दिशा निर्देश दिए. अधिकारीयों ने पूजा पंडाल की विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात, पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि पूजा शुरू होने से लेकर विसर्जन तक के इंतजामों से संबंधित पूजा समितियों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. सभी को जरूरी गाइडलाइन दिए गए है. विसर्जन से पूर्व बिजली के तारों को हटाने और विसर्जन जुलूस तय रूट में निकालने के लिए कहा गया है. पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, बिजली और फायर एनओसी लेने, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने, पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने के निर्देश दिए गए है. किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे है.
सादे लिबास में पुलिस रहेगी तैनात
एसएसपी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा लगातार पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देश को पालन करने को कहा गया है. पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किये गए है. नो एंट्री जोन भी बनाये गए है, आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगे. सादे लिबास में पुलिस जवान तैनात रहेंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.