रांची प्रेम प्रसंग में गोली मारने की बात जांच में सामने आई

झारखण्ड पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी मनीष कुमार को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को जांच में पता चला है कि प्रेम प्रसंग को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से घटना में कुछ की संग्लिप्ता सामने आयी है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

buzz4ai

गौरतलब हो कि पंडरा के एलएन मिश्रा कॉलोनी निवासी मनीष को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. की सुबह कॉलोनी के मुहाने के पास मनीष गिरा हुआ था. स्थानीय लोगों ने मनीष को आनन-फानन में रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मनीष के पिता झारखंड पुलिस में हैं. मनीष मूलरूप से गुमला का रहने वाला है. वर्तमान में वह अपर बाजार की एक दुकान में काम करता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This