जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम द्वारा शुक्रवार को साकची गोल चक्कर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम द्वारा शुक्रवार को साकची गोल चक्कर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

buzz4ai

जद(यू) नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर एवं पुष्पअर्पित कर कश्मीर के पहलगाम में जान गवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धासुमन व्यक्त किया.
इसके बाद स्थल पर मौजूद जद(यू) नेताओं एवं अन्य लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे लगाए और इस कायराना घटना के खिलाफ खुलकर आक्रोश व्यक्त किया.

जद (यू) जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि पहलगाम में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए पर्यटकों पर जिस प्रकार धर्म पूछकर आतंकवादियों द्वारा कार्यतापूर्ण हमला किया गया इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

केंद्र की एनडीए सरकार ने इस घटना के तुरंत बाद कड़े निर्णय लेते हुए पाकिस्तान के साथ विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जिससे पाकिस्तान और पाकिस्तान की सरपरस्ती में पल रहे आतंकवादियों के पांव तले जमीन खिसक गई है. निकट भविष्य में पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के खिलाफ भारतवासी एग्जिट होकर सामना करेंगे और आतंकवादियों को कश्मीर की घाटियों से खदेड़ के बाहर फेंकने का कार्य करेंगे.

इस दौरान मुख्य रूप से सुबोध श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, कौशल कुमार, अजय कुमार, एम चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, दुर्गा राव, संजीव सिंह, बिनोद सिंह, अमृता मिश्रा, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, विकाश रजक, विजय सिंह, बबलू कुमार, प्रवीण सिंह, अर्जुन यादव, चुन्नू भूमिज, शमशाद खान, शंकर कर्मकार, लालू गौड़, त्रिलोचन सिंह, दीपक गौड़, शुभम विश्वकर्मा, ममता सिंह, प्रदीप सिंह, बलवंत सिंह, अनंत ठाकुर, गणेश चंद्रा, दीपक महाराणा, नीरज साहू, भोला रजक गंगाधर पांडे, शंभू झा, ममता ठाकुर, रंभा देवी, अमरावती देवी, ऊषा देवी, वीणा देवी, संजू देवी, कृष्णा देवी, सुनयना देवी, निर्मला देवी, श्वेता देवी आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This