बीट द हीट अभियान के तहत लायंस क्लब भारत ने सब्जी विक्रेताओं के बीच बांटा ठंडा पानी का बोतल एवं बिस्किट
डीएसपी निरंजन तिवारी ने शांतिपूर्ण बकरीद मनाने की की अपील जमशेदपुर संवाददाता: शनिवार बकरीद को लेकर कदमा शांति समिति की बैठक संपन्न कदमा थाना परिसर में शनिवार सुबह 11:00 बजे शांति समिति की बैठक कदमा थाना परिसर में डीएसपी निरंजन तिवारी की अध्यक्षता में थाना प्रभारी संजय सुमन,मजिस्ट्रेट डेविड बलिहार , वरिष्ठ मजिस्ट्रेट अजय सिंह, की उपस्थिति में आयोजित की गई शास्त्री नगर बीएच एरिया रामदास भट्ट के स्थानीय लोग अपने-अपने समस्याओं को प्रशासन के बीच रखा जैसे की तीन टाइम पानी की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, डस्टबिन की व्यवस्था पर विशेष जरूरत बताया और व्यवस्था करने की बात कही जिससे कि वेस्टेज जिसको द्वारा जगह-जगह पर लगाये गए डस्टबिन में डाला जाए ताकि चिल ,कौवा ,कुत्ता वेस्टेज मटेरियल को खाली जगह पर इधर-उधर फैला ना सके और बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण मनाया जा सके डीएसपी निरंजन तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया का भी ध्यान रखा जाए बेकार और फालतू का मैसेज को शेयर ना करें उस पर भी ध्यान रखें अगर कोई गलत मैसेज फैलाने की कोशिश करता है वैसे लोगों को चिन्हित कर कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी थाना परिसर में शांति समिति की शशि आचार्य, प्रशांत सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी, मेराज खान, अशोक सिंह, शशि भूषण तिवारी, मोहम्मद अख्तर, जुम्मनखान, किशोर महतो ,सभी सदस्य मौजूद थे
ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत यात्रियों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए खड़गपुर मंडल के वाणिज्यिक विभाग द्वारा आरपीएफ की सहायता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 765 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ बांटी स्वच्छता बाल्टी
दो वर्षों से टूटा अर्थिंग का तार आमरण अनशन की चेतावनी के बाद दो दिन में बदला । स्थानीय लोगों ने विकास सिंह का किया अभिनंदन ।