16 जून – लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह जी के निर्देशानुसार लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत के द्वारा बीट द हीट अभियान निरंतर अप्रैल माह से चलाया जा रहा है। जिसमे आम जनमानस को इस भीषण गर्मी में कुछ राहत दिलाने के उद्देश्य से निरंतर ठंडा पेय पदार्थ का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज हमारे क्लब के द्वारा बिरसानगर के संडे बाजार में 200 से अधिक सब्जी विक्रेताओं बीच ठंडा पानी की बोतलें एवं बिस्किट के पैकेट का वितरण किया गया। क्लब के सदस्य लायन करन गोराई ने बताया कि सब्जी विक्रेता हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में एक अहम भूमिका अदा करते हैं। इस भीषण गर्मी में भी वे सब्जी बेचना बंद नहीं करते हैं, क्योंकि सब्जी बेचना उनके आय का एकमात्र साधन है। हमारे क्लब द्वारा दिए जा रहे इस निशुल्क सेवा के लिए बिरसानगर बाजार के सब्जी विक्रेताओं ने हमारे क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस दौरान क्लब के सदस्यों में लायन करन गोराई, लायन राहुल सिंह, राजू गोराई, संजय कुमार सेन, आकाश रजक, रोविन दत्ता, शंकर गोराई, विप्लव चन्द्रा, अमित कुमार, रोहिन सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।