स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 765 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ बांटी स्वच्छता बाल्टी

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को अपने कदमा स्थित कार्यालय में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वृद्ध,विधवा एवं दिव्यांगजनों के बीच सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट वितरित किया.प्रमाण पत्र पाकर सभी जरूरतमंद काफी खुश थे मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बुजुर्गों एवं विधवा माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाना उनकी प्राथमिकता है.इसके लिए उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे क्षेत्र में घूम घूम कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पेंशन योजना से लाभांवित करें.शनिवार को जिन लोगों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट वितरीत किया गया.उनमें वृद्धा व विधवा के कुल 755 तथा दिव्यांगता के 10 लोग शामिल हैं.इस दौरान माननीय मंत्री ने पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट के साथ स्वच्छता के लिए एक स्वच्छता बाल्टी भी दिया और कहां के आप अपने घर का कचरा को इधर-उधर ना फेंके आप उसी बाल्टी में फेंके और जब कोई कचरा लेने के लिए आए तो उसको दे या कूड़ादन जाना हो तो बाल्टी को लेकर जाकर कचरा को कूड़ादन में फेंके ताकि हमारा शहर साफ सुथरा बने रहे. इस दौरान मनोज झा,संजय तिवारी,बबुआ झा,रवि दुबे, नूरजहां, सिंह सिंस, निरंजन प्रसाद,राकेश अग्रवाल,डंपी अग्रवाल, राजकुमार दास,इरशाद हैदर,जितेंद्र सिंह,तुला दा,धनु महतो,माजिद अख्तर,सुकुमारी, दिनेश पोद्दार, राजेश बहादुर, संजीव झा, संजीव मिश्रा, आयुन,ज़फर आलम,जय कुमार,विनोद कुमार,मुन्ना पाठक,जय प्रकाश साहू, बबन शुक्ला,अमित प्रसाद,सरबजीत सिंह,राजेश गोराई, उपस्थित थे..

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This