दो वर्षों से टूटा अर्थिंग का तार आमरण अनशन की चेतावनी के बाद दो दिन में बदला । स्थानीय लोगों ने विकास सिंह का किया अभिनंदन ।

दो वर्षों से टूटा अर्थिंग का तार आमरण अनशन की चेतावनी के बाद दो दिन में बदला । स्थानीय लोगों ने विकास सिंह का किया अभिनंदन ।
मानगो उलीडीह के शर्मा लाइन के आशिर्वाद नगर में दो वर्षों से अर्थिंग का तार टूटे रहने के कारण लोगों को पूरे दो वर्ष तक स्थानीय लोगों को वोल्टेज सही से नहीं मिल रहा था सभी के अनेकों घरेलू उपकरण खराब हो जा रहे थे बिजली की समस्या धीरे-धीरे विकराल होती गई। स्थानीय लोगों ने मोहल्ले में भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए बताया की दो वर्षों में बस्ती के लोगों ने सभी नेताओं के आवास एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के यहां चक्कर लगाया लेकिन अर्थिंग की तार की समस्या का समाधान नहीं हुआ । चक्कर लगाते लगाते स्थानीय लोग थक गए थे वह मान चुके थे कि कभी भी उनका अर्थिंग का तार सही नहीं होगा । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों की समस्या सुनकर दंग रह गए। विकास सिंह ने कार्यपालक अभियंता को अर्थिंग का तार अभिलंब बदलने की बात कहते हुए चेतावनी दिया कि अगर तार नहीं बदला गया तो कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में आमरण अनशन के कार्यक्रम करने की चेतावनी दिया । दो वर्षों से उत्पन्न हुई बिजली की समस्या का निष्पादन भाजपा नेता विकास सिंह के प्रयास से मात्र दो दिन में पूरा हो गया काम पूरा होने पर स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास को बुलाकर अभिनंदन किया विकास सिंह ने अपने संबोधन में लोगों को अपना नंबर देते हुए झूठ,फरेब,अपराध, हक अधिकार एवं मूलभूत सुविधा नहीं मिलने नहीं मिलने पर लड़कर परिणाम दिलाने की बात कर अपना मोबाईल नम्बर 9334141644 स्थानीय लोगों को दिया । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अमरिंदर पासवान, विकास शर्मा ,ललन शर्मा, करण सामंत, माटाराम सोय, अजय लोहार ,अश्वनी सिंह, शिव साहू राम सिंह कुशवाहा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This